×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

मददः टीम लखनऊ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर हुई रवाना

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से राहत सामग्री वाहन को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लखनऊ। पूर्वांचल में चल रहे बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए टीम लखनऊ ने बाढ़ पीड़ितो को बड़े पैमाने पर राहत सामग्री उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है।टीम लखनऊ द्वारा लगातार तीन दिनों तक लखनऊ से राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए भेजी जाएगी।इसी कड़ी में आज टीम लखनऊ के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महिला ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से दो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने बताया कि वर्तमान समय पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ,श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या बहराइच ,गोरखपुर के निचले इलाकों में आई बाढ़ को देखते हुए टीम लखनऊ लगातार उन इलाकों में अपने सहयोगी संगठन केएसबी के साथ पहले से ही लोगो की मदद करने का काम कर रही है।टीम लखनऊ की  अध्यक्ष निगहत खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाढ़ पीड़ितो की हर सम्भव मदद टीम लखनऊ करेगी।

टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तुजा अली ने बताया कि लखनऊ के  काफी लोगों ने राहत सामग्री देकर मानवता की मिसाल पेश की है। टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद और अब्दुल वहीद ने बताया कि टीम लखनऊ ने हमेशा मानवता के लिए काम किया है जब भी कही कोई आपदा आती है तो लखनऊ के लोगों की तरफ से लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है। टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य शहजादे कलीम और कुदरत उल्लाह ने बताया कि बाढ़ आपदा से पीड़ितो की मदद के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पानी की बोतलें, बिस्कुट, नमकीन,  अनाज, रस के पैकेट, कपड़े, चीनी, चाय पत्ती, दूध आदि जरूरत का सामान भेजा जा रहा है। इस मौके पर राजिया नवाज, इमरान खान वामिक खान, संजय सिंह, भानु प्रताप सिंह, महेश दीक्षित, प्रदीप सिंह बब्बू, नसीम गाजी, आदि लोग मौजूद थे। राहत सामग्री देने में टीम लखनऊ की कई सामाजिक संस्थाओं ने मदद की है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close