विकास में सहायकः अब तक 56 सौ किसान दे चुके हैं अपनी जमीनों की सहमति
दीपावली पर भी जेवर क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह, भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार सहमति का दौर जारी, बाक़ी 16 सौ किसान भी जल्द देंगे सहमति
ग्रेटर नोएडा। जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित ग्रामों के 56 सौ किसान अब तक अपनी जमीनों की सहमति दे चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद किसान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगातार सहमति दे रहे हैं तथा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग और भी आसान कर रहे हैं।
विधायक से मिले किसान
दीपावली के एक दिन बाद मंगलवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित ग्राम रन्हेरा के कई दर्जन किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से रबूपुरा स्थित उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की।
अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे किसान
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर क्षेत्र के किसान दीपोत्सव के महापर्व, दीपावली पर भी अपनी जमीनों की सहमति देकर जेवर तथा प्रदेश और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। मैं उन सभी किसानों का ऋणी हूं, जिन्होंने जेवर को अतिविकसित क्षेत्र बनाने के लिए संकल्प लिया है। उन्होंने जो संकल्प लिया था, वह पूर्णता की ओर अग्रसर है।
आज तक जेवर एयरपोर्ट के लिए ग्राम दयानतपुर के 100 फीसदी किसान अपनी जमीनों की सहमति दे चुके हैं।