गांजा तस्करीः अवैध गांजा का बनाए हुए थे गोदाम
गोदाम से ही गांजे का वाहनों के जरिये करते थे खरीद-फरोख्त, 25 लाख का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार, अन्य फरार, टीम गठित
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने ऐसे कथित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जो अवैध गांजे का गोदाम बनाए हुए थे। वे बनाए गोदाम से ही वाहनों में भर कर गांजा लाने और ले आने का काम करते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गोदाम पर छापा मारा वहां से गांजे का जखीरा बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत 25 लाख रूपये आंकी गई है।
कौन हैं कथित गांजा तस्कर
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना दादरी पुलिस ने दो आरोपियों दीपक निवासी चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर और शहजाद उर्फ सोनू निवासी वार्ड नंबर 25 नई आबादी दादरी गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला और क्या हुआ बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पल्ला नहर के पास शहजाद के कबाड़ी के गोदाम से 210 किलोग्राम गांजा और दो वाहनों आइसर कैंटर और स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया।
कैसे करते थे तस्करी
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे दोनों, नीरज उर्फ कालू और बंटी के साथ मिलकर बाहर से अवैध गांजा लेकर आते हैं जिसे हम शहजाद के गोदाम में लाकर रखते हैं। मौका पाकर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से जगह-जगह पर गांजे को बेचते हैं। उससे मिले रुपयों को बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते हैं। आज भी वे चारो आइसर कैंटर से गांजा लेकर आए थे जिसे हम स्विफ्ट में रखकर अलग जगह बेचने ले जा रहे थे।
मुकदमा दर्ज अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास
पुलिस ने गांजा और वाहन बरामदगी के आधार पर 466/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर लिया है। दो फरार आरोपियों नीरज उर्फ कालू निवासी हृदयपुर थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर और बंटी निवासी जोखाबाद थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।