उत्तर प्रदेशप्रयागराज
हापुड़ लाठीचार्ज मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, रिटायर्ड जज को एसआईटी जांच समिति में किया शामिल
प्रयागराज : हापुड़ लाठीचार्ज के मामले में उत्तर प्रदेश के हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है और रिटायर्ड जज को एसआईटी जांच समिति में शामिल किया है।
सोमवार को वकीलों की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने अपर महाधिवक्ता और शासकीय अधिवक्ता को सोमवार को तलब किया और दोपहर बाद सुनवाई करके एक रिटायर्ड जज हरिनाथ पांडेय को एसआईटी जांच समिति में शामिल किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को भी वकील हड़ताल पर रहे और कोई भी कार्य नहीं किया है। वकीलों का कहना है कि जब तक हापुड़ के ज़िम्मेदार अधिकारियों को नहीं हटाया जायेगा, तब तक वह किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेंगे।