×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हाई स्ट्रीट मार्केटः  ग्राहकों के लिए सर्वाधिक पसंद वाली मार्केट

बड़े माल्स  आएंगे जाएंगे लेकिन सेक्टर १८ मार्केट नोएडा की तरह हाई स्ट्रीट मार्केट ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बना चुका है, ग्राहकों की ज़रूरतों को कर रहा पूरा

नोएडा। सेक्टर १८ मार्केट एसोसिएशन नोएडा  के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन  ने कहा कि हाई  स्ट्रीट मार्केट ही ग्राहकों के लिए सर्वाधिक चलने वाली मार्केट हैं,  और रहेंगी। जैसा कि ग्रेट इंडिया पैलेस माल के बाज़ार में बिकने की ख़बरें चल रही है। ऐसा लगता है कि अब यह माल चल नहीं पा रहा है और इस माल के बाज़ार मे बिकने के समाचार चल रहे हैं।

अप्पू घर के नाम पर आया था यह माल

उन्होंने कहा कि अगर इस माल के बारे में पता करें तो हमें थोड़ा अतीत में जाना पड़ेगा। जब यह माल नोएडा में आया था। विशेष रूप से एक समाचार चलता था। नोएडा में अप्पू घर आ रहा है। अप्पू घर के नाम पर यहां पर यह माल बनाया गया। इसमें अप्पू घर की तरह वर्ल्ड आफ बंडर ज़रूर बना। किन्तु समय के साथ अपनी चमक बनाए रखना एक चुनौती बनी रही। शुरुआत में लोगों ने इस मॉल में जाकर अच्छा समय बिताया, किन्तु समय का बदलाव है। धीरे-धीरे लोगों के बीच इसका आकर्षण कम होने लगा। फिर मॉल ऑफ़ इंडिया सेक्टर 18 में आया। उसके आने के बाद इस मॉल के अंदर रौनक ख़त्म होने शुरू हो गई थी। धीरे धीरे यहाँ से बड़े बड़े ब्रांड जाने लगे। जो माल अपने आप में एक नाम बना चुका था। वह माल आज वीरान बनने की कगार पर पहुँच गया है। यही कारण है कि इस माल के बिकने की खबरे चल रही हैं।

सेक्टर 18 मार्केट ने बनाई पहचान

अगर हम नोएडा की बात करें तो नोएडा में सबसे पहले सेक्टर 18 मार्किट में ग्राहकों के लिए देश, विदेश के महत्वपूर्ण ब्रांडों को लाकर पेश किया धीरे-धीरे नोएडा मे कुछ छोटे-छोटे माल और आए। पर यह सब आज चर्चा में भी नहीं है। जैसे की सब माल, स्पाइस मॉल और सेंटर स्टेज मॉल आदि।

ग्राहक, बजट की महत्वपूर्ण भूमिका

उन्होंने कहा कि सही बात यही है कि रिटेल व्यापार चलाने के लिए ग्राहक की पसंद, बजट एवं स्टोर का खुले बाज़ार मे होना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खुले बाज़ार का मतलब जैसे की सेक्टर 18 मार्केट जैसी मार्केट, जहां पर शोरूम्स अलग-अलग तरीक़े से बाज़ार में चलाए जाते हैं। सबसे बड़ा लोगों को इसका आकर्षण जो होता है कि यहां पर लोगों को गाड़ी या पैदल आदि से चलते हुए शोरूम्स के ब्रांड आदि साफ़ दिखाई देते हैं। यहां पर सभी तरह के सामान विभिन्न तरहं के मुश्किल से 500 मीटर चलकर उपलब्ध है जिससे कि ग्राहक कम समय मे अपनी हर तरह की ख़रीदारी कर सकते हैं। सेक्टर १८ मार्केट  की विशेषता है कि यहां विश्वस्तरीय ज्वैलरी हब  है। यही कारण है कि सेक्टर १८ मार्केट ने अपना विश्वास ग्राहको के बीच बरकरार रखा है। यहाँ सभी तरह के बैंक, रेस्टोरेन्ट गार्मेन्ट्स, ऐसेसरीज, ऐपलिएन्स, घरेलू साज-सज्जा के सामान उपलब्ध हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close