सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया
नोएडा : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया।
Chandigarh Mayor Election कोर्ट ने चुनाव कराने वाले अनिल मसीह से पूछा कि उन्होंने बैलेट पेपर्स पर क्रॉस का निशान क्यों लगाया? चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि फिर से चुनाव कराए जाएं। इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रद किए गए वोटों को मान्य माना जाएगा।
अदालत ने आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा को चंडीगढ़ का नया मेयर घोषित किया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी. वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेवी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की। इस बाबत चीफ जस्टिस ने बैलेट पेपर भी देखें। सीजेआई ने देखा कि सभी आठ में से सिर्फ कुलदीप कुमार के बैलेट पर मुहर लगी है, लेकिन बाद में लाइन खींची गई है।
मामले में अभिषेक मनु सिंघवी और मुकुल रोहतक के बीच बहस जारी रही। चीफ जस्टिस ने कहा कि आठ वोटों को मान्य माना जाएगा और उन्हें गिनती में गिना जाएगा।