×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टराज्यलखनऊ

ऐतिहासिकः तीन सौ करोड़ की ड्रग्स व ड्रग्स बनाने की फैक्टरी पकड़ी, नौ विदेशी तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को बनाए हुए थे बेस सेंटर, भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने का रॉ मेटेरियल व केमिकल भी बरामद

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस, स्वाट, एसओजी की संयुक्त टीम ने 300 करोड़ रुपये का ड्रग्स और ड्रग्स बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। यह अब तक पकड़े ड्रग्स का सबसे बड़ा जखीरा है। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स और फैक्टरी के पकड़े जाने पर ड्रग्स माफिया पर कड़ी चोट पुलिस ने की है।

 

 

गौतमबुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम के इस सराहनीय कार्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक बरामदगी है। पकड़ी गई ड्रग्स करीब 200 करोड़ रुपये की है। यह नारकोटिक्स एमडीएमए मेथ्स है। इनके अलावा भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल्स और रॉ मैटेरियल भी बरामद किए गए हैं। इनसे करीब 100 करोड़ रुपये की और नारकोटिक्स एमडीएमए मेथ्स तैयारी हो सकती है। इन ड्रग्स के साथ अफ्रीकी मूल के नौग लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

कौन सी ड्रग्स पकड़ी गई

उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों से 46 किलो मैथाफीटामाइन (MDMA), मैथ ड्रग्स पकड़ी गई है। इसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। जो रॉ मेटेरियल और केमिकल्स बरामद किए गए हैं उनसे करीब 100 करोड़ रुपये की SYNTHETIC DRUG तैयार की जा सकती है। 300 करोड़ रुपये का मैथाफीटामाइन, MDMA मैथ ड्रग्स, एक कार, और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

कौन हैं पकड़े गए ड्रग्स तस्करी के आरोपी

उन्होंने बताया कि आज बुधवार को जिन विदेशी नागरिकों को ड्रग्स और उन्हें बनाने के केमिकल और उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान पहला ANUDUM  EMMANUEL  निवासी VILLAGE  JAITPUR  थाना  SURAJPUR,  GREATER  NOIDA, मूल निवासी NIGERIA  AFRICA,  दूसरा AJOKU UBAKA  निवासी VILLAGE  JAITPUR, GREATER  NOIDA मूल निवासी NIGERIA,  तीसरा DAMIEL  AZUH मूल निवासी NIGERIA  AFRICA, चौथा DRAMEMOMD मूल निवासी  SENEGAL AFRICA,  पांचवा LEVI UZOCHUKW  मूल निवासी DELTA-II   GREATER  NOIDA मूल निवासी NIGERIA  AFRICA, छठां JACOB  EMEFIELE मूल निवासी NIGERIA  AFRICA, सातवां KOFIE मूल निवासी NIGERIA  AFRICA,  आठवां CHIDI IJIAGWA मूल निवासी NIGERIA  AFRICA  और नौवें आरोपी की पहचान AJOKU KLECHI मूल निवासी NIGERIA  AFRICA के रूप में हुई है। ये सभी यहां सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर, ग्रेटर नोएडा में रहते थे।

कहां से पकड़े गए

ANUDUM  और AJOKU UBAKA   को डाढा गोल चक्कर थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा से मैथाफीटामाइन, MDMA, मैथ के साथ पकड़े गए। इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद थाना सूरजपुर क्षेत्र के शर्मा मकान नं0 279  सेक्टर थीटा टीए– 2 में छापे मारे गए। इस मकान को फैक्टरी के लिए किराये पर लिया गया था। यहां फैक्टरी में काम होने के बजाय  लैब चलाया जा रहा था जिसमें ड्रग्स तैयार किए जा रहे थे। वहां छापे दौरान तैयार ड्रग्स, केमिकल और अन्य रॉ मेटेरियल बरामद हुए। शेष अन्य आरोपी भी यहां से गिरफ्तार कर लिए गए।

कौन से रॉ मेटेरियल हुए बरामद

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि छापे के दौरान जो रॉ मेटेरियल बरामद हुए हैं उनमें Methyl alcohol, Hypo phosphoric Acid, Hydrosulfuric acid, Iodine crystals, Ammonia, Ephedrine, Acetone, Sulfur, copper salt आदि शामिल हैं।

कैसे तैयार करते थे ड्रग्स

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि  ephedrine को बाकी केमिकल्स के साथ बर्नर पर कुक किया जाता है। कुक करने के बाद मैथ को Acetone, Ethanol, Methanol के शाल्यूशन में एक्सट्रैक्ट करते हैं। एक्सट्रैक्शन के बाद मैथ को Methanol,  Acetone के शाल्यूशन में फ्रीज कर देत थे। फ्रीज के बाद प्योर मैथ तैयार हो जाती थी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैथ बनाने की बाकी प्रक्रिया की जानकारी विशेषज्ञों से भी पुलिस लेगी। उन्होंने बताया कि पकड़े ड्रग्स बनाने और उसकी तस्करी करने के आरोपी अफ्रीका के मूल के निवासी हैं। वे यहां दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं। यहीं इनका बेस है। हाल में ही ग्रेटर नोएडा रीजन थीटा-2 स्थित SHARMS’S 279 THETA-2 II  में इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सेटअप किया था। ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद ये उसकी सप्लाई दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करते थे। इनके RAW MATERIAL, CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क के वे मेम्बर जो इस ड्रग को कन्ज्यूमर्स तक पहुंचाते थे, इनके सभी फाइनेंशियल ट्रान्जेक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार, NARCO TERROR से संभावित लिंक और सभी BACKWARD, FORWARD LINKAGES पर गहराई से जांच की जाएगी।

ड्रग्स तस्करों और फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाली टीम

ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने और उनकी बनाई लैब का भंडाफोड़ करने वाली टीम में साद मियां खान डीसीपी ग्रेटर नोएडा,  अरविंद कुमार सहायक पुलिस आयुक्त-प्रथम ग्रेटर नोएडा, निरीक्षक यतेंद्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी गौतमबुद्धनगर,  विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2, सुजीत कुमार उपाध्याय थाना प्रभारी दादरी, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी ऐच्छर थाना बीटा-2, उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार शर्मा स्वाट टीम, उप निरीक्षक पंकज राठी स्वाट टीम, उ0नि0 अंकित थाना बीटा-2,  उ0नि0 रितेश कुमार, थाना दादरी, उ0नि0 सचिन जावला थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर, हे.का. प्रभात कुमार स्वाट टीम, हे.का. कुलदीप मावी स्वाट टीम, हे.का सुनील कुमार स्वाट टीम व एंटी आटो थैफ्ट टीम, हे.का. राशिद अली, थाना बीटा-2, हे.का. कुलदीप थाना बीटा-2, हे.का. संदीप थाना बीटा-2, हे.का. सबलेंद्र थाना बीटा-2, हे.का. संजीव कुमार सर्विलांस सेल, का. पुनीत कुमार स्वाट टीम, का. अमित कुमार स्वाट टीम/एन्टी आटो थैफ्ट टीम, का. विनय थाना दादरी, का. अमित थाना दादरी, का. मोहित थाना दादरी, का. सुमित कुमार थाना बीटा-2 शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close