हिस्ट्रीशीटरःमुठभेड़ में अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती कराया
कौन है शातिर वाहन लुटेरा, कहां हुई मुठभेड़, किन-किन जिलों में हैं मुकदमें दर्ज, क्या हुआ उसके पास से बरामद
नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट थाना 126 नोएडा की पुलिस और अंतर्राज्यीय शातिर चार पहिया वाहन लुटेरे के बीच सेक्टर 132 पुस्ता रोड पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
किससे हुई पुलिस की मुठभेड़
नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आज रविवार को नोएडा के थाना-126 की पुलिस टीम और शातिर वाहन लुटेरा बदमाश मोहित उर्फ डिग्गा के चेकिंग के दौरान सेक्टर-132 पुस्ता रोड पर मुठभेड़ हो गई। इसमें वाहन लुटेरा बदमाश मोहित उर्फ़ डिग्गा निवासी असगरपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अपनी हिरासत में उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है।
रुकने का किया इशारा, उसने गोली चला दी
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मोहित मोटर साइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो उसके पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि कथित बदमाश के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, कारतूस का खोखा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जो मोटर साइकिल बरामद हुई है वह इसी साल 5 अगस्त को थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से चोरी की गई थी।
क्या कहते हैं एडीसीपी
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा है। वह थाना सेक्टर 126 का हिस्ट्रीशीटर भी रहा है। उसके विरूद्ध जिला गाजियाबाद, बरेली, बदायूं गुरुग्राम, दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन लूट सहित विभिन्न आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की पुलिस जानकारी जुटा रही है।