×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

सांकेतिक भूख हड़ताल कर घर ख़रीदारों ने दिखाई ताक़त , एक मूर्ति चौक पर दिया धरना

ग्रेटर नोएडा : घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर ख़रीदारों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले 13 हफ़्ते से हर रविवार को घर ख़रीदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज घर ख़रीदारों ने सांकेतिक भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन है । इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों के लोग पहुंचे। सबने एकजुट होकर कहा कि जब तक हमें घर नहीं मिलता और रजिस्ट्री शुरु नहीं होती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी ।नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि हम किसी हालत में आंदोलन को मांगें पूरी होने तक ख़त्म नहीं करेंगे।

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, समीर भारद्वाज, ज्योति जैसवाल, निधि सक्सेना, महेश यादव,मृत्युंजय, दीपक का कहना है कि घर ख़रीदार इतने लंबे समय से परेशान हैं लेकिन सरकार और प्राधिकरण हमारी समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है।
विरोध प्रदर्शन में अपैक्स गोल्फ़ एवेन्य, अजनारा होम्स, ऐश्वर्यम गौर सिटी 2, मौस्कॉट सोहो होम्स, निराला ग्रीनशायर, सुपरटेक इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, कासा ग्रीन्स 1, पंचशील, श्री राधा एक्वा गार्डेन, देविका गोल्ड होम्ज़ सहित कई सोसायटियों के रेज़ीडेंट्स मौजूद रहे। घर ख़रीदारों ने फ़ैसला किया है कि अगले रविवार को वो एक मूर्ति पर ही होली मिलन का आयोजन करेंगेl

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close