नोएडा : देश के गृह मंत्री शुक्रवार को सेक्टर 1 कृभको कार्यालय में मीटिंग के बाद सांसद महेश शर्मा के घर पहुंचे और लंच किया। अमित शाह ने सांसद के घर लंच करके भाजपा कार्यकर्ताओं को सन्देश दे दिया है कि महेश शर्मा का बीजेपी में कद कम नहीं हुआ है। सांसद के घर पहुंचने से विधायक धीरेन्द्र सिंह, नवाब सिंह नागर, आईएएस अधिकारी बीएन सिंह सहित टिकट मांगने वाले कई नेताओं को धक्का लगा है।
सेक्टर 15 जिला में गौतम बुध नगर के सांसद महेश शर्मा के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पहुंच, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने लंच किया और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। सांसद और उनके परिजनों ने गृहमंत्री अमित शाह को भगवान की मूर्ति भेंट की। इस दौरान सांसद महेश शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
कुछ दिन पूर्व अफवाह फैलाई गयी थी कि सांसद किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ सकते है। आज गृह मंत्री ने इस खबर पर विराम लगा दिया है और उन नेताओं को भी झटका दे दिया है जिन्होंने सांसद के खिलाफ खबर प्लान की थी।
अमित शाह ने महेश शर्मा के घर आकर कार्यकर्ताओं को साफ़ सन्देश दिया है कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर हो जाएँ और महेश शर्मा के पांच साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।