गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक की धोखाधड़ी के खिलाफ जंतर-मंतर पर होमबायर्स का प्रदर्शन संडे को, वाईजी एस्टेट फैसिलिटीज को किया ब्लैक लिस्टेड  

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क) : रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक की मनमानी और बायर्स के साथ सुपर धोखाधड़ी किए जाने को लेकर अब होम बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ आरपार की लड़ाई ठान ली है। सभी होम बायर्स रविवार को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उधर, सुपरटेक इको विलेज-1 में फैसिलिटीज मैनजमेंट देखने वाली कंपनी वाईजी एस्टेट फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को एक अन्य सोसाइटी जेएम अरोमा सोसाइटी के एओए ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
धोखाधड़ी के कई मामलों में फंसा है सुपरटेक ग्रुप
पहले से ही कई कानूनी मामलों में फंसे सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा, एमडी मोहित अरोड़ा, नीतीश अरोड़ा और आरजी के खिलाफ होम बायर्स में गुस्सा आग की तरह धधक रहा है। आरके अरोड़ा के खिलाफ इस वर्ष ईडी ने भी धोखाधड़ी, ठगी और घर खरीदारों के साथ फ्राड के मामले में दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल है। होम बायर्स से फ्राड के मामलों को लेकर अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
वाईजी की फोरेसिंग ऑडिट की मांग
होम बायर्स का आरोप है कि 14 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें पूरी यूनिट हैंडओवर नहीं की गई है। उनकी मांग है कि सुपरटेक  वाईजी का फोरेंसिंक ऑडिट किया जाए, उसी से दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा। उन्होंने बिल्डर पर 10000 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। उनकी मांग है कि धोखाधड़ी में चेयरमैन आरके अरोड़ा, एमडी मोहित अरोड़ा और नितीश अरोड़ा को जेल भेजा जाना चाहिए।
लोगों से जंतर-मंतर पहुंचने की अपील
सुपरटेक लिमिटेड की सभी परियोजनाओं के होम बायर्स  से रविवार 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से जंतर-मंतरपर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। लोगों से कहा गया है कि न्याय और हक के लिए बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सफल बनाए।

वाईजी एस्टेट फैसिलिटिजी को ब्लैक लिस्टेज किया
इस बीच सोसाइटी फैसिलिटी प्रबंधन कंपनी वाईजी एस्टेट फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जेएम अरोमा सोसाइटी के एओए(एसोसिएशन आफ फ्लैट आनर्स) ने तगड़ा झटका दिया है और ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इस संबंध में सोसाइटी गेट पर पब्लिक नोटिस भी लगा दिया है। इसमें वाईजी के फैसिलिटीज प्रबंधक सत्यम शुक्ला और पूर्व सुरक्षा अधिकारी अखिल दीक्षित के प्रवेश में रोक लगा दी गई है। यही वाईजी एस्टेट फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्रालि सुपरटेक इकोविलेज-1 के फैसिलिटीज प्रबंधन का काम देखती है। सुपरटेक ने इसे बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की हैय़

 

 

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close