उत्तर प्रदेशलखनऊ

सम्मानः एसिड अटैक सरवाइवर्स महिला योद्धा सम्मान से सम्मानित

वरिष्ठ समाजसेवी कविता, रश्मि सिंह, निदा रिज़वी, अब्दुल वहीद ने किया जांबाज़ महिलाओं को सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में “मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन” की टीम ने बाल दिवस के अवसर पर शिरोज़ हैंगआउट कैफे की एसिड अटैक सरवाइवर्स को महिला योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इस आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी कविता मिश्र, निदा रिज़वी, रश्मि सिंह, समाजसेवी अब्दुल वहीद, नजम एहसन, ज़ुबैर अहमद, मुर्तुजा अली उपस्थित रहे। अतिथियों ने शिरोज़ में काम करने वाली एसिड अटैक सरवाइवर्स को उनके हौसले और जज्बे के लिए अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आमिर मुख्तार ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मो. सादिक ने कहा कि एमएसजी फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से लगातार मलिन बस्तियों के परिवार और उनके बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए बिना किसी की मदद लिए कार्य कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी अब्दुल वहीद ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कुछ विकृत मानसिकता के लोगों द्वारा महिलाओं पर एसिड (तेजाब) फेककर उनका जीवन बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही समाज के जिम्मेदारों को आगे आकर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए। फाउंडेशन की टीम में मुख्य रूप से मो सादिक,  इमरान अली, सैयद तकी हसन, मोहम्मद आलम, साहिल मिर्जा, जैनुल ज़ैदी, मो समद, मलिन बस्तियों तो बच्चों की शिक्षा और उनकी चिकित्सा के लिए बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं।

ये की गईं सम्मानित

एमएसजी फाउंडेशन की टीम ने शहरोज कैफे की जांबाज़ महिलाओं के हौसले और जज्बे को सलाम करते हुए रेशमा, गुड़िया, रजनी, आसमा, गरिमा, जयंती, रुपाली, फरहा, न्यू गरीमा, खुशबू, टीटू, कंचन,अनुपम, नितिन, मैनेजर और प्रमोद को सम्मानित किया।

इस मौके पर कई समाजसेवी और पत्रकारों के साथ-साथ शहर की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close