×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सम्मान समारोहः रचित की हत्या के आरोपियों को जेल भेजने वाले पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

रचित की 21 अप्रैल में गोली मारकर हत्या कर लाखों रुपये बदमाशों ने लूट लिया था, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का किया था खुलासा

नोएडा। व्यापारी रचित उर्फ राहुल की हत्या और उनसे हुई लूटपाट का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने सम्मानित किया। रचित की हत्या और उनसे हुई लूट का मामला बिल्कुल ब्लाइंड था। मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम को करीब 20 दिन लगे।

हम पुलिस का सम्मान भी करते हैः विकास

सम्मान समारोह का आयोजन नोएडा के अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि रचित की हत्या और उनसे हुई लाखों रुपयों की लूट होने पर हमने मामले के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था। यदि हम विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं तो मामले का खुलासा होने और आरोपियों को जेल भेजे जाने पर पुलिस टीम का सम्मान करने का भी हमारा अधिकार है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपील की कि आरोपियों के खिलाफ मामले की इस तरह से पैरवी की जानी चाहिए ताकि दोषियों को फांसी की सजा मिल सके।

डीसीपी ने धन्यवाद दिया

सम्मान समारोह में मौजूद डीसीपी हरिश्चंद्र ने पुलिस टीम को सम्मानित करने के लिए व्यापारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमेशा पुलिस व्यापारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कभी भी व्यापारियों को अनदेखा नहीं किया जाएगा।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close