×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ऑनर किलिंगः बहन के चरित्र पर था संदेह, भाइयों ने दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला

शव को हिंडन नदी में रात के अंधेरे में फेंककर भाग गए थे, पुलिस की जांच के दौरान के दौरान हुआ खुलासा, दो भाई गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक -3 की पुलिस ने पिछले दिनों हिंडन नदी में महिला के मिले शव के रहस्यों पर पर्दा उठा दिया है। महिला के चरित्र पर संदेह होने से उसके दो भाइयों ने ही उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस जांच में इसका खुलासा हो गया। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

कौन हैं बहन के हत्यारे

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने सोमवार को यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि 13 मार्च को एक महिला का शव हिंडन नदी में मिला था। पुलिस ने इस मामले की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो इसके कुछ और ही जानकारी मिली। महिला की हत्या उसके ही दो भाइयों ने मिलकर दुपट्टे से गला घोंटकर की थी। बहन की हत्या के आरोप में दोनों भाइयों शाहरूख और सरताज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

कहां के निवासी हैं दोनों

पुलिस ने अपनी बहन की हत्या के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है वे ककराला थाना फेस-2 जनपद गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं। उन्हें ग्राम ककराला से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

डीसीपी ने बताया कि बहन की हत्या उन्होंने 8 मार्च को रात करीब तीन बजे 3.00 बजे अपनी बहन (उम्र 30 वर्ष) के गले में उसका दुपट्टा बांधकर दुपट्टे से खींचकर हत्या कर दी। शव अपनी कार में रखकर चार मूर्ति के पास सुनसान जगह देखकर हिण्डन नदी में ठिकाने लगाकर भाग गए थे। महिला का शव 13 मार्च को उसी स्थान से पुलिस ने बरामद कर लिया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जांच शुरू तो पता चला कि 14 मार्च को सरताज ने अपनी बहन के गुम होने के बारे में थाना सूरजपुर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच के दौरान रिपोर्ट दर्ज कराने वाले भाइयों और अन्य परिजनों से पूछताछ की गई तो मामला खुल गया।

क्यों की बहन की हत्या

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनकी बहन शादीशुदा थी। वह अपने पति से अलग रह रही थी और गलत संगत में पड़ने के कारण परिवारीजन उसके ऊपर शक करने लगे। समाज में अपनेआप को अपमानित महसूस कर रहे थे। इस कारण अपनी बहन की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close