सम्मानः मेधावी बच्चों को प्रतिभा अलंकार सम्मान 2022 से किया सम्मानित
डीएवी मॉडल पब्लिक ने आयोजित किया था समारोह, समाजसेवी अन्नू खान ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। हैबतपुर दुर्गा एनक्लेव में डीएवी मॉडल पब्लिक स्कूल ने सम्मान सामारोह का आयोजन किया। इसमें समाजसेवी और नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने दसवीं कक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने परीक्षार्थियों को प्रतिभा अलंकार सम्मान-2022 से सम्मानित किया।
इनमे स्कूल के होनहार छात्र रवि कुमार ने 93, अतुल ने 93.8, सोनू 90.8, खुशी ने 83.8, अवनीश ने 82.6, हर्ष ने 87.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इन सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनके अलावा कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धा श्याम नंदन शर्मा, रिंकी एवं अंशुल पाल को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि यही बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चे पढेंगे-लिखेगे तभी देश तरक्की करेगा। बच्चों को अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए। एक अध्यापक ही है जो आपके मिट्टी जैसे मन, दिमाग को तराश कर एक अच्छा व्यक्ति बनाता है।
इस अवसर पर सुशील सैनी, उमेश सिंह,संतोष वर्मा दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष इं शिवांगिनी, उपाध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह चंदेला,शंभू शर्मा, आशु गुर्जर, राजीव राणा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। डीएवी मॉडल पब्लिक स्कूल के संस्थापक बलबीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।