सम्मानः जिलाधिकारी ने यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
कलेक्ट्रेट सभागार में चारों सफल अभ्यर्थियों को डीएम ने किया पुष्प गुच्छ भेंट, उनका मार्गदर्शन भी किया
ग्रेटर नोएडा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा-2022 में सफल होकर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले चार छात्र- छात्राओं को शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर अंकिता राज ने उनका अभिनंदन किया।
फर्स्ट नेशन की भावना से काम करने की सीख
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा-2022 में सफलता हासिल कर आप लोगों ने जिला गौतमबुद्ध नगर का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे नेशन फर्स्ट की भावना अटूट कर्तव्यनिष्ठा पर पूरे प्रतिबंध के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे। इससे उनकी कार्यशैली से प्रेरित होकर जिले के अन्य युवा भी अपने उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत चलाई जा रही कोचिंग में अपनी तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकेंगे।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली इशिता किशोर (रैंक वन), गोरी प्रभात (रैंक 47), कुश मिश्र (रैंक 182), स्मृति मिश्र (रैंक चार) का सम्मान हुआ और उन्होंने भी अपने अपने उद्गार व्यक्त किए।
ये अधिकारी भी थे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व आईएएस प्रभात कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सिटी धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।