जरूरत है बचपन डे केयर सेंटर के विद्यार्थियों के लिए फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीचेथैरेपिस्ट व म्यूजिक थैरेपिस्ट की
इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून तक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में करें आवेदन
नोएडा। बचपन डे केयर सेंटर के विद्यार्थियों के लिए फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीचेथैरेपिस्ट व म्यूजिक थैरेपिस्ट की आवश्यकता है। निर्धारित अहर्ता वाले लोग25 जून तक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी को शासन द्वारा निर्धारित प्रति विजिट की दर से मानदेय देय होगा।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले में बचपन डे केयर सेंटर सेक्टर 62 नोएडा में संचालित है। इसमें तीन वर्ष से लेकर सात वर्ष के दिव्यांग बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीचेथैरेपिस्ट व म्यूजिक थैरेपिस्ट की आवश्यकता है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी संबंधित अभिलेख 25 जून तक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय कमरा नंबर 107 विकास भवन सूरजपुर में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी को शासन द्वारा निर्धारित प्रति विजिट की दर से मानदेय दिया जाएगा।