सुरक्षा गार्डों की गुंडईः ईवनिंग वाक पर निकले बुजुर्ग से की मारपीट, पुलिस ने पांच सुरक्षा गार्डों को किया गिरफ्तार
जिस रास्ते से ईवनिंग वाक पर गए थे उसी रास्ते से वापस आने पर सुरक्षा गार्डों ने रोका, नहीं रुकने पर मारपीट कर दिया घायल
ग्रेटर नोएडा। बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के 12 एवेन्यू गौर सिटी-2 सोसायटी में ईवनिंग वाक से लौटे सोसायटी के निवासी अरनव गौतम को सुरक्षा गार्डों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
12 एवेन्यू सोसायटी के निवासी अरनव गौतम शुक्रवार को इवनिंग वाक पर निकले थे। वे सोसायटी के जिस गेट से निकले थे उसी गेट से इवनिंग वाक से वापस जा रहे थे। इस पर सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया। आपत्ति करने पर सुरक्षा गार्डों ने मिलकर उन्हें पीट दिया। इससे वे घायल हो गए। मामला पुलिस के पास पहुंच गया और शुक्रवार की ही देर रात करीब 11 बजे 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 से सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं सुरक्षा गार्ड
पुलिस ने अरवन गौतम को मारपीट कर घायल करने के आरोप में सोसायटी के जिन पांच सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान प्रजापति प्रसाद मूल निवासी ग्राम आमा थाना शेखुपुरा सराय जिला शेखुपुरा बिहार वर्तमान निवासी संदीप गार्डन सी/3 अकबरपुर बहरामपुर थाना क्रासिंग जिला गाजियाबाद (उम्र- 38 वर्ष), शैलेंद्र निवासी अमर सिह का मकान रिछपाल गढ़ी थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा (उम्र- 38 वर्ष), ललितेश मूल निवासी लखनपुरा थाना नसीपुर जिला फिरोजाबाद (उम्र-19 वर्ष), वीरेंद्र प्रसाद निवासी नसदपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर (उम्र- 35 वर्ष) और रूपेश निवासी ग्राम चक मिलक थाना ऊचांहार जिला रायबरेली वर्तमान निवासी 25 फुटा रोड, ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर-63 नोएडा (उम्र- 25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ भादवि की धारा 160 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।