उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंचने से आग से घर जल कर खाक, तीन लोग झुलसे

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कोतवाली रबूपुरा इलाके में स्थित तीरथली गांव के एक घर में आग लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर के पाइप से गैस लीक होना बताया जा रहा है।आग की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पायी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुद आग पर काबू पाया। हालांकि पूरा घर जलकर खाक हो गया है।

कैसे लगी आग?
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त अलवर मेवाती की बहू किचन में खाना बना रही थी। तब ही एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइप लाइन लीक हो गई, जिससे आग लग गई और पूरे घर में फैल गई। पुलिस का कहना थी कि फायर स्टेशन ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में है इसलिए वाहनों को वहां पहुंचने में काफी समय लग जाता। ग्रामीणों ने खुद एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तीन लोग झुलसे
इस हादसे में 62 वर्षीय अनवर मेवाती, 26 वर्षीय शमा और 5 वर्षीय सोनी घर में आग लगने से घायल हो गए। तीनों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। हालांकि, घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close