गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा के सेक्टर 12 में संदिग्ध हालत में घर में आग लगी, छात्र पांचवीं मंजिल से कूदा

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 12 में अचानक भीषण आग लगने से घर के कमरे में बेड में रखा सामान जलकर राख हो गया।  छात्र विशेष अग्रवाल पांच मंजिल मकान से कूदकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में छात्र को निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है।
परिवार भयभीत
परिवार में डर का माहौल है। आग लगने की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घायल छात्र के पिता बिजनेसमैन हैं। पुलिस को छानबीन के दौरान घर की दीवार पर खून भी लगा मिला है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी। नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस के सेक्टर 12 की घटना है।
दीवार पर खून के निशान बयां कर रहे संघर्ष
दीवार पर खून के निशान उसका संघर्ष बयां कर रहे हैं। आखिर में वह नीचे जा गिरा। इधर, दूसरी तरफ घर में गोवर्धन पूजा पर मौजूद परिवारीजन को आग का पता लगा तो वह आग बुझाने में जुट गए। फिर कुछ देर में पीछे के मकान वाले सूचना लेकर आए कि आपके यहां से कोई बच्चा हमारी छत पर गिरा है, जिसके बहुत खून बह रहा है। तब उसे परिवारीजन, पड़ोसी, पुलिस लेकर निजी अस्पताल गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह सवाल सबको कर रहे परेशान
पूरा घटनाक्रम संदिग्ध बना हुआ है। आग लगने से किशोर झुलसा नहीं तो उसके खून कैसे बह रहा था। मकान के बाएं तरफ का मकान बराबर का है बच्चा उसकी छत पर ना जाकर दो मंजिल कम नीचे बने मकान की तरफ क्यों लटका। बच्चा तीसरी मंजिल से एक मंजिल ऊपर खून से लथपथ छत पर गया दूसरी मंजिल पर जहां परिवारीजन मौजूद थे नीचे क्यों नहीं आया। यह सवाल सबको परेशान कर रहे हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा मामला
तीसरे तल पर लगी आग से पूरा सामान जलकर राख हो गया है। यहां तक छात्र का मोबाइल भी मौके पर जला हुआ मिला है। किशोर विवेश अग्रवाल (17) के पिता मनोज अग्रवाल का कहना है कि तीसरे तल की बालकनी की तरफ कमरे में दरवाजे के कुंडे के पास जाली कटी हुई मिली है। आशंका है कि कोई बालकनी से जाली काटने के बाद दरवाजा खोल कमरे में दाखिल हुआ है। विवेश के ताऊ राजेश अग्रवाल का कहना है कि उनको भी घटनाक्रम समझ में नहीं आ रहा है। जिस तल पर आग लगी है उसमें किताबों के अलावा माचिस तक नहीं थी। घटना के बारे में पुलिस ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है। सेक्टर-24 थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि परिवारीजन घटना से सदमे में हैं। ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहे हैं। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close