नोएडा की टेक्सटाइल कंपनी में कैसे लगी आग, आपसी रंजिस का मामला है या लापरवाही का नतीजा?
ग्रेटर नोएडा: सोमवार शाम 6 बजे नोएडा के सेक्टर 60 स्तिथ एक टेक्सटाइल कंपनी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस में जानकारी देते हुए बताया सोमवार को शाम करीब 6 बजे थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्तिथ C&R टेक्सटाइल नाम की एक कंपनी में आग लग गई। कंपनी में कपड़े का काम होता था। कंपनी के लोगों ने आग की सूचना थाना सेक्टर 58 पुलिस और फायर विभाग को दी। जिसके बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में जुट गई। लगभग आधा दर्जन फायर टेंडर की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।
कंपनी में कपड़े होने के कारण आग तेजी से बढ़ रही थी जिसके बाद आसपास की कंपनियों को भी खाली करवाना पड़ा। आग लगने का कारण फिलहाल स्पस्ट नही हो पाया है। घटना में किसी को हानि नहीं पहुंची है पर कारोवारी का लाखों का सामान जलकर खाख हो गया।
पुलिस ने अनुमान लगाया है की किसी ने आपसी रंजिस में आकर कपड़े की कंपनी में आग लगा दी है। पर किसी भी बात के अभी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।