केसा होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, स्विस कंपनी ने दी जानकारी
नोएडा: उत्तर प्रदेश के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट स्विज़रलैंड की कंपनी हैंडल कर रही
Noida international airport: नोएडा के पास स्थित जेवर में (noida international airport) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से उत्तरप्रदेश के विकाश में प्रगत्ति होगी। इस एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट स्विज़रलैंड की कंपनी जूरिख एयरपोर्ट एशिया (zurich airport asia) हैंडल कर रही है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में (global investor summit) में जूरिख एयरपोर्ट एशिया कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस तरह से बनाया जाएगा। लोगों को इस एयरपोर्ट से प्रगति और रोजगार मिलेगा।
जूरिख एयरपोर्ट एशिया के सीईओ डेनियल बरचर ने बताया हम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऐविएशन लैंडमार्क बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे है। यह एयरपोर्ट उत्तरप्रदेश और भारत की प्रगत्ति के लिए सुनहरा अवसर होगा। नोएडा एयरपोर्ट से उत्तरप्रदेश के विकाश में बृद्धि होगी।