उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा स्टेडियम में विशाल संत समागम, निरंकारी सतगुरु का दिव्य आगमन 27 अक्टूबर को

नोएडा : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में रामलीला ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 के विशाल मैदान में रविवार, 27, अक्टूबर को संत समागम का आयोजन होगा। इसमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, हापुड़, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं आसपास के सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर दिव्य संत समागम का आनंद प्राप्त करेंगे। सतगुरु के पावन प्रवचनों को श्रवण कर आशीष से लाभान्वित होंगे।
समागम स्थल पर सफाई कार्य पूर्ण
नोएडा के संयोजक सिंगारा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंकारी सेवादल के सदस्यों एवं भक्तों द्वारा समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई की जा चुकी है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि आने वाले सभी श्रद्धालु भक्त सतगुरु के पावन सानिध्य में बैठकर सत्य के इस पावन संदेश को श्रवण करके अपने अंतर्मन में सुकून की अनुभूति प्राप्त कर सकें।
संत समागम का ग्रंथों में भी उल्लेख
उल्लेखनीय है कि संत समागम की महत्ता को धर्म, ग्रंथों में भी विशेष रूप से वर्णित किया गया है। इसी पावन उद्देश्य को सतगुरु माता जी द्वारा ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी के रूप में प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि समस्त संसार में शांति एवं भाईचारे की सुंदर भावना स्थापित हो और हर मनुष्य मानवीय गुणों को अपनाकर परोपकार युक्त जीवन जीये। नोएडा के संयोजक ने सभी नगरवासियों एवं भक्तों को इस पावन संत समागम का साक्षी बनने हेतु सादर आमंत्रित किया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close