इंसानियतः नंगे पैर कूड़ा बीन रहे बच्चे को दी होमगार्ड के जवान ने अपने बेटे के लिए खरीदी चप्पल
लोगों में पुलिस में इंसानियत का भाव किया पैदा. थाना नॉलेज पार्क में तैनात है होमगार्ड का जवान अनुज कुमार, इसी सभी लोग कर रहे तारीफ
ग्रेटर नोएडा। पुलिस का नाम सुनते प्रायः लोगों के सोच में कुछ अच्छा ख्याल नहीं आता। लेकिन एक होमगार्ड्स के जवान ने ऐसा कार्य कर दिखाया है जिससे पुलिस के प्रति इस सोच को बदलने में अहम भूमिका निभाता है। उसके इस कार्य ने पुलिस का एक मानवीय चेहरा लोगों के सामने ला दिया है।
क्या है मामला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक बच्चा अपने छोटे भाई के साथ ठेला लेकर नंगे पैर कूड़ा बीन रहा था। कूड़े-कचरे में मिले सामान को बेचने से जो रुपये मिलते थे वही उसके परिवार का रोजी-रोटी का जरिया था। चूंकि धूप तीखी थी। वह नंगे पैर था। पांव उसके जल रहे थे। इसी बीच होमगार्ड्स के जवान अनुज कुमार की निगाह उस पर पड़ी। वह बच्चे के पास गए और उससे कुछ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने अपने हाथ में लिए चप्पल बच्चे को पहना दिए।
बेटे के लिए खरीदी थी चप्पल
यह चप्पल अनुज कुमार ने अपने बेटे के लिए खरीदी थी। लेकिन कूड़ा बीनते उस बच्चे को देखकर उन्हें अपने बेटे की याद आ गई। उन्होंने उसके पास जाकर पूछा कि क्या उसके पास चप्पल नहीं है। उसके नहीं में जवाब देने पर उन्होंने बेटे के लिए खरीदी चप्पल उसे दे दी। जबकि अनुज कुमार उस बच्चे से कभी न मिले थे और न ही उसे जानते हैं। चप्पल देकर वे फिर अपनी ड्यूटी पर चले गए।
पीआरवी पर तैनात हैं अनुज
अनुज कुमार थाना नॉलेज पार्क थाने के पीआरवी पर तैनात हैं। उनके इस कार्य की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। इसका विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।