मानवीयताः पुलिस कमिश्नर ने गंभीर रूप से बीमार पीआरओ निरीक्षक को दी आर्थिक मदद, लीवर ट्रांसप्लांट के लिए एम्स से कंसल्ट
इसके पहले भी अपने मातहत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की कर चुकी हैं व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद, हो रही सराहना
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने इस बार गंभीर रूप से बीमार पीआरओ निरीक्षक राधारमण के परिजनों को उनके इलाज के लिए न सिर्फ एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी बल्कि उनके लीवर ट्रांसप्लांट के लिए एम्स से कंसल्ट भी किया है। उनके इस कार्य और मानवीय चेहरे की पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सराहना कर रहे हैं।
क्या है मामला
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पीआरओ निरीक्षक राधारमण पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। वे क्रोनिक/लिवर फेलियर डिजिज से ग्रस्त हैं। उनके स्टूल से लगातार ब्लड आ रहा था। इस कारण उनके शरीर में हीमोग्लोबिन मात्रा काफी कम हो गई थी। वह अपना इलाज स्थानीय अस्पताल में करा रहे थे।
जानकारी होने पर जेपी अस्पताल में भर्ती कराया
इस मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को हुई थी। उन्होंने तुरंत पीआरओ निरीक्षक राधारमण को जेपी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती करा दिया। यही नहीं उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उनके इलाज के लिए एक लाख रुपये उनके परिजनों को दी। राधारमण के शरीर में ब्लड की कमी की पूर्ति के लिए उनके ग्रुप का ब्लड जुटवाया।
एम्स में कंसल्ट
निकट भविष्य में पुलिस कमिश्नर ने स्वयं लिवर ट्रांसप्लांट के लिए एम्स में भी कंसल्ट किया है। पीआरओ राधारमण की स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। टीम पुलिस कमिश्नर को लगातार उनकी स्थिति से अवगत करा रही है।
परिजनों ने जताया आभार
पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई आर्थिक सहायता और पीआरओ के इलाज के लिए की गई व्यवस्था पर परिजनों ने इनका आभार व्यक्त किया है। अब उनके स्वास्थ्य काफी सुधार है और अभी आईसीयू से बाहर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं।