इंसानियत हुई शर्मसार : तहजीब के शहर लखनऊ में सरेराह युवती पर उछाला बारिश का पानी, सीएम योगी नाराज, पुलिस अफसरों पर गिरी गाज
लखनऊ (फेडरल भारत न्यूज) : उत्तर प्रदेश की राजधानी और तहजीब के शहर लखनऊ के गोमती नगर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब बारिश से हुए जलभराव के बीच एक युवती बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान कुछ शरारती और मनचले युवकों ने उस पर पानी की बौछारे फेंकनी शुरू कर दी। इससे डरी-सहमी युवती बाइक से नीचे आ गिरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए बेहद सख्त कारवाई की है। युवती से हुई अभद्रता मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
मुख्यमंत्री के आदेश पर नपे पुलिसकर्मी
अपनी सख्त छवि के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी अंशु जैन को हटा दिया गया है। जबकि गोमती नगर के एसएचओ दीपक पांडेय, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार और सिपाही धर्मवीर व वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस कमिशनररेट के कमिश्नर के अनुसार, क्राइम टीम ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बुधवार देर रात दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों मोहम्मद अरबाज़ और विराज साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या था मामला
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एक युवती बारिश के दौरान अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी। एक स्थान पर पानी भरा हुआ था और वहीं कुछ युवा बारिश में भीगते हुए हुड़दंग कर रहे थे। इस दौरान हुड़दंदी युवकों की टोली ने युवती पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। इससे वह बाइक से नीचे पानी में जा गिरी। यह पूरी घटना वीडियो में रिकार्ड हो गई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। मुख्यमंत्री की संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के आदेश दिए।