×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हैवानियतः जिसे आँचल की थी दरकार उसे ही बनाया हैवानियत का शिकार

सात साल की मासूम का हैवानियत से भरा वीडियो वायरल, बच्ची बचाने की लगा रही गुहार

नोएडा। मात्र सात साल की उम्र में ही उसने जिन दुश्वारियां को झेला है वह किसी को भी झकझोर कर रख देगा। जिस उम्र में बच्चे अपने खुद को मां की गोद में सुरक्षित महसूस करते हैं गोद तो नसीब नहीं हुई बल्कि वह घर से बिछड़ गई। जब नया घर मिला तो वहां भी प्रताड़ना और हैवानियत का शिकार होना पड़ा। उसकी आँखों में उदासी, दर्द को किसी ने महसूस किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

मां मारती है काटती है

सोशल मीडिया पर एक सात साल की बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची अपने मां की हैवानियत को बयान कर लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। नोएडा के सर्फाबाद गांव स्थित एक स्कूल में दूसरी कक्षा की वह छात्रा है। बताया गया है कि जब वह स्कूल गई तो काफी डरी और सहमी थी। ये वीडियो भी स्कूल की शिक्षक ने बनाया है। उसमें वे उससे प्यार से पूछ रही है। बच्ची इतना डरी हुई है कि वे सही से बात तक नहीं कर पा रही है। वायरल वीडियो में बच्ची कह रही है कि मेरी मां मुझे मारती है, काटती है। मुझे बचाओ वीडियो को वायरल होने के बाद नोएडा कि थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और मां से पूछताछ कर रही है।

महिला ने बच्ची को लिया था गोद

अतिरिक्त उप पुलिस कमिश्नर (एडीसीपी) रणविजय सिंह ने बताया कि बच्चे की मां ट्रेडिंग का काम करती है और चार साल पहले अपने पति से अलग होने के कारण अकेली रह रही थी। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए अप्रैल में ही मासूम को मथुरा के बाल गृह से गोद लेकर आई थी। मासूम हरियाणा की है और तीन साल पहले भटकते हुए वृंदावन पहुंच गई थी। बाद में पुलिस ने उसे बाल गृह भेज दिया था।

पहले सब ठीक था, बाद में होने लगी पिटाई

पहले तो सब कुछ ठीक था लेकिन बाद में अलग-अलग वजह से वह मासूम की पिटाई करने लगी। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि होमवर्क पूरा न करने पर वह कभी-कभी मासूम की पिटाई कर देती थी। लेकिन उसके शरीर पर जो निशान है दिख रहे हैं वह फोड़े-फुंसी के हैं और बच्ची को परेशान करना होता तो उसे गोद क्यों लेती।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close