मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन : बस संचालकों की मनमानी के विरोध में सैकड़ों ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): निजी बस संचालकों की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ दादरी में सैकड़ों ऑटो चालकों ने सैकड़ों ऑटो चालकों प्रदर्शन किया। इस दौरान जुलूस निकालकर बस चालकों और संचालकों के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अभ्रदता व मारपीट का आरोप
प्रदर्शनकारी ऑटो चालकों का आरोप है कि दादरी तिराहे से लाल कुआं तक चलने वाले ऑटो चालकों के साथ बस संचालक अभद्रता व मारपीट करते हैं। निजी बस संचालक इस रूट पर सवारियों के साथ भी मनमानी करते हैं। ऑटो नहीं चलने देते, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर भी इसका असर हो रहा है। ऑटो चालक नारेबाजी कर रहे थे कि तानाशाही नहीं चलेगी।..
ऑटो सीज करने की धमकी
ऑटो चालकों का आरोप है कि निजी बस संचालकों के ठेकेदार इस रूट पर ऑटो नहीं चलने दे रहे हैं। विरोध करने पर दबंग बस संचालक और ठेकेदार पुलिस से मिलकर ऑटो सीज करा देते हैं। इससे उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सवारियों नहीं मिलती और सीट होने पर अदालती कारवाई का भी सामना करना पड़ता है। दादरी तिराहे से लाल कुआं तक सौ से भी अधिक ऑटो का संचालन किया जाता है।
पुलिस भी बस संचालकों का देती है साथ
दादरी से गाजियाबाद तक प्राइवेट बस संचालक दबंग और राजनीतिक रूप से मजबूत लोग हैं। इस वजह से पुलिस और प्रशाशन पर भी उनकी काफी मजबूत पकड़ है। कई बसें हैं जो बिना परमिट के दौड़ रही हैं। इसके बावजूद आरटीओ और पुलिस भी उनके खिलाफ कारवाई नहीं करती है।