उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़

जल्द ही नोएडा की सड़को पर दौड़ेंगी सैकड़ो इलेक्ट्रॉनिक बसें, प्रशासन और प्राधिकरण समेत कई एजेंसियों ने की बैठक

नोएडा: जल्द ही लोगों के लिए 100 इलेक्ट्रॉनिक बसों का तोहफा सरकार देने वाली है । नोएडा में बस चालकों को लेकर डिपो को तैयार करने के लिए प्राधिकरण प्रशासन और एजेंसियां का काम तेजी से चल रहा है । नोएडा को यह इलेक्ट्रॉनिक बसें प्रधानमंत्री ई योजना के तहत मिलेंगी। इसके बाद अब जल्द ही नोएडा में बसों का सफर करने वाले लोगों को बड़ी ही सुविधा हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत नोएडा में बसों के संचालन को लेकर लगातार बैठकों का दौर बहुत तेजी से जारी है ।इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नोएडा मेट्रा रेल कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और भी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक लगातार हो रही है । बैठक में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन और डिपो के निर्माण पर चर्चा चल रही है । इस दौरान कई मामलों में सहमति बन गई है । सेक्टर 90 में बने बस स्टेशन को इलेक्ट्रॉनिक बस स्टैंड डिपो बनाने के लिए NMRC ने भी सहमति जताई है।

प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत 3 लाख से 40 लाख तक के आबादी वाले शहरों को ही बस उपलब्ध कराई जाएंगी। पीपीपी मॉडल के तहत 169 शहर को 10 हजार इलेक्ट्रॉनिक बसें दी जाएँगी। आने वाले 5 से 6 महीनों में ये बस आपको सड़को पर दिखाई देंगी । इन बसों को संचालित करने की योजना पर काम किया जा रहा है । इन बसों में सफर करने कवाले यात्रियों को मेट्रो जैसा अनुभव मिलेगा।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close