उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

गांव में लगे नेत्र जांच शिविर में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया

सीबीएस इंटरनेशनल कंपनी ने तारा संस्थान से मिलकर लगाया शिविर

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 44 स्थित बरात घर के पास सीबीएस इंटरनेशनल कंपनी ने तारा संस्थान के साथ मिलकर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

शिविर के आयोजन की सलाहकार और सीबीएस कंपनी की प्रमुख सौम्या रस्तोगी का कहना है कि रविवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में 20 लोग मोतियाबिंद  समेत कुल 600 का रजिस्ट्रेशन हुआ। उन्हें मुफ्त सुविधा देने के साथ ही इलाज भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 18 में एक अस्पताल हम खोल रहे हैं। इसमे हम गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुबिधा मुहैया कराएंगे।

उन्होंने कहा कि आंखों की जांच और डॉक्टरों से परामर्श लेते ये मरीज दरअसल वे लोग हैं जो अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं। इसलिए सीबीएस कंपनी ने सेक्टर 44 स्थित बरात घर के पास निःशुल्क नेत्र जांच और इलाज शिविर का आयोजन किया। कंपनी का कहना है कि जिनको सामान्य बीमारी थी उन्हें डॉक्टरों ने यहीं से मुफ्त में दवा और चश्मा मुहैया करा दिया। जिनको मोतियाबिंद है उन्हें अस्पताल भेजा गया है। उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराकर उन्हें उनके घर छोड़ दिया जाएगा।

सौम्या का कहना है कि इससे पहले भी हम नोएडा में एक इस तरह के शिविर का आयोजन कर चुके हैं। हमारा उद्देश्य है कि जिन गांवों और दूर-दराज के इलाको में जो लोग अपने इलाज कराने में असमर्थ हैं उनके लिए हम काम कर रहे हैं। उनकी बीमारी के मुताबिक उनका फ्री में इलाज, दवा और चश्मा दे रहे हैं ताकि वे आंखों की बीमारी जैसी परेशानी से नहीं गुजरें। हमारी कंपनी का नोएडा के सेक्टर 18 में तारा नेत्र नाम से अस्पताल खुल रहा है। जिसमे मरीजो का मुफ्त इलाज किया जाएगा। किसी भी चीज का कोई चार्ज नही लिया जाएगा।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close