इस एक्ट्रेस के कारण नहीं मिल पाई आर्यन को जमानत ?
आर्थर रोड जेल में ही कटेगी आर्यन की रात, नहीं मिली ज़मानत
मुंबई एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ज़मानत अर्जी फिर खारिज कर दी है। दो और आरोपी अरबाज़ मर्चेन्ट और मुनमुन धमेचा को भी राहत नहीं मिल पाई। अब तीनों को मुंबई की आर्थर रोड जेल में ही रहना पड़ेगा। कोर्ट में ज़मानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान आर्यन खान की व्हाट्सअप चैप पर बहस हुई। बचाव पक्ष ने दलील दी कि सारी पूछताछ पूरी हो चुकी है। बेल का विरोध करते हुए एनसीबी के वकील ने बताया कि व्हाट्सएप चैप में आर्यन खान की कुछ और बातों का खुलासा हुआ है, जिनकी जांच भी ज़रूरी है।
मीडिया सूत्रों का दावा है कि एनसीबी ने कोर्ट को कुछ और चैट्स सौंपी हैं। इसमें एक उभरती एक्ट्रेस और आर्यन के बीच बातचीत का चैट भी है। इस चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही है। कानून के जानकारों का दावा है कि इस तरह की नई नई चैट्स सामने आने से ज़मानत पर दिक्कत आ सकती है।
शाहरुख खान के वकीलों की टीम अब जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करेगी। आर्यन पिछले 13 दिनों से आर्थर रोड जेल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बड़ी परेशानी से अपने दिन गुजार रहे हैं। उन्हें बैरक नंबर 1 में रखा गया है।