पहल की बैठक में दिए गए परिचय पत्र, जारी किए गए सर्टिफिकेट
सामाजिक कल्याण के कार्यों को जारी रखने का संकल्प, संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा के कार्यालय में पहल वेलफेयर फाउंडेशन की हुई बैठक में सभी एक्जिक्यूटिव मेंबरों को परिचय पत्र एवं मेंबरशिप सर्टिफिकेट जारी किए गए। बैठक में सामाजिक कल्याण के कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया गया।
डीके सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में संगठन की वार्षिक रिपोर्ट एवं संगठन के पूरे हिसाब-किताब पर विस्तृत चर्चा की गई और खाते का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कोर टीम में विचार-विमर्श किया गया और मिले सुझावों को शामिल किया गया। बैठक में कहा गया कि संगठन पिछले कुछ वर्षों से लगातार जरूरतमदों की सहायता के लिए कार्यरत है। इनमें प्रमुख रूप से लगातार अनाथ आश्रम में वृद्ध लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित करना, वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित करना, पोलियो मुक्त अभियान के कैम्प आयोजित करना, स्वास्थ्य निरीक्षक कैंप का आयोजन करना, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करना, यातायत के कार्यक्रम आयोजित करना, जरूरतमंदों के लिए कंबल का वितरण करना, बच्चों के लिए किताबों एवं खिलौनों का वितरण करना, जरूरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण करना, झुग्गी- झोपड़ियों में निवास करने वालों के लिए बिस्तर आदि की व्यवस्था करना, पूजा-पाठ एवं भंडारे इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए संगठन अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
बैठक में संगठन के महासचिव अटेंडर चौहान ने संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल दिया और संपूर्ण वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया। संगठन के सेकेटरी आशुतोष सिंह ने कहा कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन सदैव दूसरों की भलाई के कार्यों के लिए कार्य करता रहेगा। बैठक में संगठन के अध्यक्ष डीके सिंह, अटेंडर चौहान, आशुतोष सिंह, राजीव चैटर्जी, दीपक चौहान, एच एम गोयल, डी.एस. पुंडीर, आर.एन. त्रिपाठी, रविंदर कुमार, मोनिका गुप्ता, कुशाग्र शर्मा, अंकुर वैश्य एवम हिमांशु सिंह इत्यादि मुख्य सदस्य उपस्थित रहे।