उद्योग स्थापित करने का देख रहे हों सपना तो यह हो सकता है साकार
आखिर कैसे सच हो सकता है सपना, योजना का कैसे मिल सकता है लाभ
नोएडा। यदि आप अपना उद्योग स्थापित करने का सपना देख रहे हों तो इसे प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जरिये साकार किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के तहत योग्य अभ्यर्थी को 50 लाख रुपये तक लोन देने की व्यवस्था है। इसे हासिल कर अपना उद्योग स्थापित किया जा सकता है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अपने उद्यम की स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्त पोषित इकाइयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसलिए इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए www.kviconline.gov.in/pmegpeportal की वेबसाइट पर जाकर एजेंसी (kvic) चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है एवं वेबसाइट से योजना के संबंध में संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाइल नंबर 9580503196, 9837340999 पर संपर्क कर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।