उत्तर प्रदेशनोएडामेरठ मंडल
अगर आप हैं जल भराव और गंदगी से परेशान? : तो अभी डायल करें…
Noida News : नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी ) ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर की मदद से नोएडा के लोग अपनी शिकायत प्राधिकरण तक पहुंचा सकते हैं। यह नंबर जल भराव और स्वच्छता से जुड़ी समस्या के लिए जारी किया गया है, लोग अपने एरिया की जानकारी प्राधिकरण तक पहुंचा सकेंगे, इसपर प्राधिकरण की तरफ से जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी।
स्वच्छता से जुड़ी समस्या के लिए डायल करें ये नंबर
अगर आपके क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी कोई समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं….
-जन स्वास्थ्य विभाग-9717080605
1800-180-8695 (TOLL FREE)
-सी एंड डी वेस्ट प्लांट-1800-891-9657 (TOLLFREE)
-डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन-1800-180-7995 (TOLL FREE)
जल भराव के लिए डायल करें ये नंबर
अगर आपके एरिया में जलभराव की समस्या है, तो आप 0120-2423795 पर कॉल कर न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण को
शीघ्र समाधान के लिए अपनी शिकायत कर सकते हैं।