×
धर्म-कर्म

सावधान ! अगर आपने भी घर में लगाए हैं ये पौधे तो आज ही हटा दे वरना कंगाल हो जाएंगे !

जानिए घर में कौन से पौधे लगाने से आएंगी आपके जीवन में परेशानियां

नोएडा : घर में पेड़ पौधे किसको लगाना पसंद नहीं हर कोई हरियाली के बीच रहना चाहता है बढ़ते प्रदूषण को लेकर सभी परेशान हैं तो घर में  पेड़ पौधे लगाने से हमे बड़ी राहत मिलती है इसके साथ ही पेड़ पौधे हमें नेचर के करीब रखते है जिनसे हम कई बिमारीयों से बचे रहते है पर वास्तु के नजरीए से देखेंगे तो कई पौधे हमें अपने घर में नहीं रखने चाहिए क्योंकि इसको घर में रखने से हमारी परेशानीयां बढ़ सकती है और जीवन में नेगीविटी जन्म ले सकती है।

कैक्टस का पौधा ला सकता है आपकी जिंदगी में नेगेटिविटी !

वास्तु शास्त्र की माने तो कैक्टस का पौधा घर में नेगेटिविटी चीजें ला सकता है जिससे आपके घर और जीवन में तनाव और परेशानियां जन्म ले सकती हैं अगर कैक्टस आपके घर में भी है तो उसे आज ही घर की छत पर रख दे।

कपास का पौधा ला सकता है दुर्भाग्य !

कपास का पौधा देखने में बड़ा ही सुंदर लगता है इन्हें लोग इनडोर प्लांट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं इसके सफेद फूल से घर की सुंदरता में चार चांद लगाते है पर वास्तु शास्त्र की माने तो ये अशुभ है।

बोनसाई का पौधा ठप कर सकता है आपका करियर !

बोनसाई का पौधा बड़ा ही आकर्षित है ये आपके घर में रखा बड़ा ही खूबसूरत दिखता है पर वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये आपके जीवन चक्र को बाधित करता है जिससे आपको अपने बिजनेस और करियर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इमली के पौधे से घर में सकती है आशांति !

कहते है इमली के पौधे या पेड़ का घर में या घर के आसपास होना अच्छा नहीं है ये नकारात्मक ऊर्जाओं को खिचता है जिससे आपके घर की शांति भंग हो सकती है अगर आपके घर में भी शांति नहीं है और इमली का पौधा आपने लगाया है तो उसे आज ही घर से विदा कर दिजीए।
मेहंदी के पौधे से हो सकता है घर में बूरी आत्माओं का वास !

आपने कई जगह पढ़ा होगा कि मेहंदी के पेड़ पर बूरी आत्माएं वास करती है इसके साथ ही इसकी गंध बहुत तेज होगी है जिससे आपकी मानसिक शांति और वातावरण दोनों दूषित हो सकते है।

 

डिसक्लेम ये ख़बर सामान्य सूचनाओं पर आधारित है इसकी सटीकता और संपूर्णता की जिम्मेदारी फेडरल भारत नहीं लेता।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close