×
गौतम बुद्ध नगरनोएडा

आईआईए नोएडा ने कराई फायर ड्रिल

आग से बचाव के तरीके बताए गए,सावधानियां भी बताई गईं

नोएडा। आईआई नोएडा ने सेक्टर 63 स्थित ज्ञान इंटरनेशनल में पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के साथ फायर ड्रिल कराई। इस कार्यक्रम में आग से बचाव के तरीके और आग लगने परसावधानियां बरतने के बारे में बताया गया।

आईआईँए के अध्यक्ष दीप भूटानी ने बताया कि इस ड्रिल का संचालन अग्निशमन विभाग से सेक्टर 71 फायर स्टेशन के अध्यक्ष (एफएसओ) योगेंद्र  सिंह एवं पुलिस विभाग की ओर से सेक्टर 63 थाने के एसएचओ  भूपेंद्र सिंह ने किया।

ड्रिल में ज्ञान इंटरनेशनल के कर्मचारियों के साथ ही कई उद्यमियों ने भी आग लगने के समय जरूरी सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी ली। अग्निशमन विभाग ने सभी को लाइव डेमो कर दुर्घटना के समय उठाए जाने वाले कदम से अवगत कराया।

ड्रिल के बाद एसएचओ और एफएसओ ने उद्यमियों की समस्यायों को सुना एवं उनके उचित समाधान का आश्वासन दिया।

आईआईए नोएडा से कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन, अध्यक्ष, कुलदीप गोयल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राजीव बंसल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सचिव नवीन गुप्ता ने किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close