सौहरखा खेल मैदान में अवैध गतिविधियां : भूमाफियाओं से परेशान खिलाड़ी, खेल मैदान बचाने के लिए एडीएम से मिले
Noida News : सौहरखा खेल मैदान में भूमाफियाओं द्वारा लगातार अवैध गतिविधियां की जा रही हैं। कभी खेल मैदान की तार फेंसिंग तोड़ी जाती है, तो कभी प्राइवेट कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाते हैं। इसके अलावा, रविवार (15 दिसंबर) को नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए साइन बोर्डों पर सफेद पेंट स्प्रे कर दिया गया, जिससे खिलाड़ियों में आक्रोश है।
खिलाड़ियों ने एडीएम से की मुलाकात
इन घटनाओं से परेशान होकर सौहरखा खेल मैदान के खिलाड़ियों ने सोमवार (16 दिसंबर ) को कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम भैरवपाल से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा। इस पत्र में भूमाफियाओं, पुलकित जैन, सुशील गोयल, विपुल जैन, और राजेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई।
2005 में हुआ 36 करोड़ का घोटाला
जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि 2005 में इन भूमाफियाओं द्वारा सौहरखा गांव की सरकारी भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे, जिससे 36 करोड़ का घोटाला हुआ था। इन दस्तावेजों के आधार पर भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की। इसके अलावा, दादरी तहसील के अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठाकर भूमाफियाओं ने न्यायिक आदेश प्राप्त करने की कोशिश की।
निष्पक्ष जांच की मांग
रवि यादव ने कहा कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए एक टीम गठित की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए। एडीएम भैरवपाल ने खिलाड़ियों से कहा कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अंकित पहलवान, टाईगर पहलवान, बबलू शर्मा, लविश पहलवान, लक्की पहलवान आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।