अवैध कारोबारः ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जारी है अवैध मिट्टी का खनन, एक को पुलिस ने दबोचा
बिना किसी की अनुमति के चोरी से खेत से चुरा रहा था मिट्टी, अवैध मिट्टी के भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया जब्त
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में खेतों से चोरी-छिपे अवैध रूप से मिट्टी के खनन का काला धंधा जारी है। दूसरों के खेत से चुराई गई इस मिट्टी को ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है। पुलिस ने अवैध मिट्टी से भरी ट्राली-ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर पुलिस को आज मंगलवार को मुखबिर ने गोपनीय सूचना दी कि थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने पिंटू (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम कैलाशपुर थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर नामक व्यक्ति को ग्राम खोदना कलां, पानी की बड़ी टंकी के पास से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध खनन की मिट्टी को ढोने में प्रयुक्त मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिंटू बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के खेतों से मिट्टी खनन कर रहा था। वह चुराई गई मिट्टी को महंगे दामो में बेच रहा था। वह इस धंधे को काफी दिनों से अंजाम दे रहा था।