×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

अवैधः रोक के बावजूद चल रहा निर्माण कार्य, बच्ची की मौत

कैसे हुई बच्ची की मौत, कहां की है घटना, क्या कह रहा है बच्ची का परिवार, कहां का रहने वाला है

नोएडा बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-चार लागू कर दिया गया है। इसके तहत भवन का निर्माण कार्य करने पर रोक लगी है लेकिन इस रोक को दरकिनार कर धड़ल्ले निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई।

 

 

लापरवाही से बच्ची की हुई मौत

इसी तरह के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को सेक्टर 31 में निर्माणीधीन एक साइट पर लापरवाही के कारण एक आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। निर्माण कार्य के दौरान अचानक मिट्टी की दांग बच्ची के ऊपर गिर गई। बच्ची का नाम मनोरमा कुमारी बताया गया है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची जालौन निवासी एक श्रमिक परिवार की सदस्य थी। उसका परिवार इसी निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है लेकिन ठेकेदार डर से बच्ची का परिवार कुछ बोल नहीं रहा है। परिवार को तमाम तरह के आश्वासन दिए गए हैं।

बेसमेंट में चली गई थी बच्ची

मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 31 में कंस्ट्रक्शन (निर्माण कार्य) का काम चल रहा था। यह निर्माण कार्य रोक लगने के बावजूद जारी था। इसी दौरान 8 वर्षीय मासूम बच्ची मनोरमा कुमारी काम चल रहे बेसमेंट में चली गई। इसी दौरान मिट्टी की धाम (दांग) बच्ची के ऊपर गिर गई। बच्ची उसके नीचे दब गई। जब तक उसे लोग निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई। सेक्टर 20 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close