×
गौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

अवैध शराब पर लगेगा अंकुश, बेचने वालों की जानकारी प्रशासन से हेल्पलाइन नंबर पर करें साझा

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर साझा किये है, इन नंबर पर कोई भी व्यक्ति फ़ोन कर शराब माफियाओं की सूचना दे सकता है, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अवैध अड्डों से खरीदकर मदिरा का सेवन ना करें। यहां बिकने वाली मदिरा जहरीली तथा उसमें मिथाइल एल्कोहल हो सकता है, जो एक घातक विष है। इसके सेवन करने से व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी जा सकती है तथा उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग निजी स्वार्थ के कारण अन्य प्रान्तों से अवैध मदिरा की तस्करी करते है, इस प्रकार से तैयार अवैध मदिरा में कई जहरीली केमिकल मिले हो सकते है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब का धन्धा करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास या 10 लाख तक का जुर्माना या दोनों सजा एक साथ एवं मृत्यु दण्ड की सजा का प्रावधान है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9454465654, 9454466423, 9454466424, 9454466425, 9454466426, 9454466427, ९४५४४६६४२८ और 9454466429 पर जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और अवैध शराब के कारोबारी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close