अवैधः प्रबंधन ने कटवा दिए पेड़, पूछने पर टालमटोल करने लगे
कहां कटवा दिए पेड़, किसने और कब लगाया था पेड़, पुलिस व वन विभाग ने क्या की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-2 सोसायटी में चार साल पूर्व लगाए गए पेड़ को बिल्डर ने अचानक कटवा दिया। पेड़ कटवाने के लिए न तो किसी से अनुमति ली गई और न ही सोसायटी के लोगों को कोई जानकारी ही गई। सोसायटी के लोगों ने सौंदर्यीकरण के लिए चार वर्ष पूर्व पौधे रोपे थे जो पेड़ का रूप ले चुके हैं।
करते रहे टालमटोल
सुबह जब सोसायटी के निवासियों ने कटे हुए पेड़-पौधों को देखा तो वे पंचशील ग्रुप के मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल किया। सोसायटी के लोगों ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा। जिस पर उनकी ओर तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। सभी लोग एक दूसरे के ऊपर टालमटोल करते रहे और इधर-उधर बातें घुमाने में लगे रहे।
प्राधिकरण ने पल्ला झाड़ा
प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर यहां के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से इसकी शिकायत की गई। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने इसे सोसायटी का आंतरिक मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। अलबत्ता यह सलाह दी गई कि वे वन विभाग से संपर्क से संपर्क करें।
स्टेट मैनेजर को लिया हिरासत में
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से निराश और परेशान होकर सोसायटी के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा। तब वन विभाग हरकत में आया। असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर किताब सिंह ने सोसायटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस के साथ सोसायटी में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एस्टेट मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
सोसायटी के लोगों का आरोप
सोसायटी के लोगों का कहना है कि देखा जाए तो इसमें बिल्डर की ही पूरी तरह संलिप्तता है। सोसायटी अभी बिल्डर के द्वारा ही मैनेज, मेंटेन किया जा रहा है। इसलिए समुचित कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ होनी चाहिए। सोसायटी के लोगों का यह भी कहना है कि यह भी देखना होगा कि क्या कानून सच में पंचशील ग्रीन्स-2 निवासियों को इसमें न्याय दिलवाएगा या अदने से कर्मचारी को पकड़कर कार्यवाही की खानापूर्ति का दिखावा करेगा! क्योंकि जहां एक तरफ पर्यावरण को बचाने की मुहिम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही है वहीं दूसरी ओर उनके ही राज्य में बिल्डर उन्हीं के आदेशों को ठेंगा दिखाते हैं और प्रशासन उस पर कुछ भी नहीं करता है।