Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

अवैधः बिना लाइसेंस का चल रहा था मेडिकल स्टोर, औषधि निरीक्षक ने बंद कराया

मेडिकल स्टोर की जांच की, दो दवाओं के नमूने भरे और 50 हजार रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की

नोएडा। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने शुक्रवार को याकूबपुर स्थित इंडियन मेडिकोज सेक्टर 83 नोएडा की जांच की। मौके पर इंडियन मेडिकोज पर अजीम निवासी भोजपुर, गाजियाबाद ने मेडिकल स्टोर का संचालन करते पाए गए। अजीम मेडिकल स्टोर में स्टोर की गई दवाओं का लाइसेंस नहीं दिखा पाए और न ही किसी औषधि का क्रय विक्रय बिल ही दे पाए। मौके पर मेडिकल स्टोर से दो संदिग्ध औषधियों के नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मौके पर मेडिकल से करीब 50 हजार रुपये मूल्य की दवाएं जब्त कर लिया। उन्होंने मेडिकल स्टोर को बंद भी करा दिया।

आसपास के दुकानदार भाग गए

जब ये कार्रवाई हो रही थी तब आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वे अपनी दुकान के खिलाफ कार्रवाई के भय से दुकान का शटर बंदकर भाग गए।

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी दी कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। दवाओं की रिपोर्ट आने एवं उसकी विवेचना करने पर अगली कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत औषधि एवम् प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अन्तर्गत न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर में वाद दाखिल कराया जाएगा।

दस लाख अर्थदंड व उम्र कैद तक की है सजा

उन्होंने बताया कि इसमें 10 लाख रुपये तक का अर्थ दंड और उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है।

पूछताछ जारी

औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर दवा क्रय का क्या स्रोत है, उसकी भी पूछताछ की जा रही है। कुछ मेडिकल स्टोर के नाम सामने आए हैं, जिनकी क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की जाएगी, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर पर भी औषधि अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जिले में सभी प्रकार की दवाएं मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मेडिकल स्टोरों की जांच की जाएगी। यदि किसी मेडिकल स्टोर का संचालक मानकों के अनुरूप दवाओं का विक्रय करता नहीं पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close