crimeदिल्लीराज्य

इमिग्रेशन विभाग का माफिया के ख़िलाफ़ बड़ा एक्शन, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया बसपा नेता याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज, दुबई भागने की फिराक में था

दिल्ली (फेडरल भारत न्यूज) : इमिग्रेशन विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट से गैंगस्टर फिरोज उर्फ भूरा को चेकिंग के दौरान पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वह दुबई भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था।

गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर था याकूब
मेरठ के बसपा नेता हाजी याकूब का पुत्र फिरोज याकूब रेड कार्नर नोटिस के बावजूद दुबई जाने के लिए सोमवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंया। पासपोर्ट क्लयरिंग के दौरान उसे इमिग्रेशन विभाग ने पहचान लिया। आवश्यक कारर्वाई के बाद याकूब को मेरठ जिले की खरखौदा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल वह गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर है और उसके विदेश जाने पर संबंधित अदालत ने रोक लगा रखी थी। याकूब पर जमानत की शर्तें तोड़ना का भी आरोप है। बसपा नेता हाजी याकूब बड़े स्लाटर कारोबारी हैं और दोनों बेटों के साथ गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हैं।

याकूब कुऱैशी के सितारे गर्दिश में हैं
याकूब कुरैशी एक समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुस्लिम राजनीति के केंद्र में रहे हैं, लेकिन राज्य में भाजपा की सत्ता में आने के बाद से उनके सितारे गर्दिश में हैं। मेरठ पुलिस ने लगभग दो वर्ष पहले याकूब के मीट प्लांट अल फहीम मिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा था। यहां से भारी मात्रा में अवैध मीट बरामद हुआ था और अवैध रूप से मीट प्लांट का संचालन किया जा रहा था। इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और 10 लोग मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए लेकिन याकूब कुरैशी परिवार फरार हो गया।इस मामले में याकूब कुरैशी उनके बेटे इमरान फिरोज और उनकी पत्नी संजीदा बेगम आरोपी बनाए गए। जिसके बाद याकूब के घर की कुर्की की गई। फैक्ट्री को सील कर दिया गया और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close