फेडरल भारत की खबर का असर : सड़क पर खड़े खराब ट्रक की सूचना नहीं देने पर दो कांस्टेबल सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा (federal bharat news) : हादसा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे को पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया। तेजी से बढ़ते न्यूज पोर्टल फेडरल भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए सीपी, नोएडा लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही पाए जाने पर दो बीट कांस्टेबलों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी।
सड़क पर खड़े ट्रक की नहीं दी थी सूचना
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बीट कांस्टेबल सनी ओर धीरेंद्र को सस्पेंड कर दिया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सड़क किनारे खड़े ट्रक के बारे में सूचना नहीं देकर गंभीर लापरवाही बरती, जिसके चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। यह ट्रक सेक्टर 146 के पास एक्सप्रेसवे पर खड़ा हुआ था।
सांसद महेश शर्मा भी पहुंचे थे सांत्वना देने
इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक सूचना के बाद भाजपा के सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने हादसे के बाद मृतकों के दादरी स्थित घर पहुंचकर उनके परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की।सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को संज्ञान में लिया था और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई कार
उल्लेखनीय है कि यह हादसा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुबह लगभग छह बजे हुआ। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। इस ट्रक में कार पीछे से घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। कार सवार परिवार नोएडा से परी चौक आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
नोएडा से लौट रहा था परिवार
मृतकों में अमन पुत्र देवीसिहं उम्र 27 वर्ष,.देवी सिंह पुत्र रामशाह निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना दादरी 60 वर्ष, राजकुमारी पत्नी देवी सिंह (50 वर्ष), विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह( करीब 40 वर्ष) और कमलेश पत्नी जीवन (40 वर्ष) हैं। सेक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के पास रोड के किनारे खराब खडे वाहन यूपी 85 सीटी 8591 में पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी।