राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में हमले का नोएडा में असर
बख्तावरपुर गांव में एकत्र होंगे किसान, बनाएंगे रणनीति
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में हुए कथित हमले को लेकर यहां के भाकियू से जुड़े किसानों में भारी रोष है। यहां गौतमबुद्ध नगर जिले खासतौर से नोएडा में किसान यूनियन के कार्यकर्ता अलर्ट हो गए हैं। वे नोएडा के बख्तावरपुर गांव में एकत्र होने की योजना बना रहे हैं। वे महामाया फ्लाईओवर की ओर कूच करने की योजना बना रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार नागर ने सोमवार को यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सभी किसान दुखी और आक्रोशित हैं। वे बख्तावरपुर गांव एकत्र होकर इस विषय पर चर्चा करेंगे। यहीं पर आपसी विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा और उसी के अनुसार रणनीति बनाई जाएगी।
दूसरी ओर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर हुए कथित हमले की खबर सुनते ही यहां पुलिस अलर्ट हो गई है। किसी अप्रिय घटना से निपटने और जिला भाकियू मीडिया प्रभारी सुनील कुमार नागर की जानकारी देने के बाद गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भरी पुलिस बल को तैनात किया गया है।