×
गाज़ियाबादब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

GDA बैठक में महत्वपूर्ण फैसला : अब हरनंदीपुरम के नाम से बसेगा गाजियाबाद में नया शहर

गाजियाबाद(फेडरल भारत न्यूज): गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सोमवार को हुई 165 वीं बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिए गए। जीडीए राजनगर एक्सटेंशन के समीप 541 हेक्टेयर भूमि पर हरनंदीपुरम नाम से एक नया गाजियाबाद डवलप करेगा। इसमें छोटे-बड़े आवासीय, व्यवसायिक भूखंडों की योजना लाई जाएगी।

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 165वीं बोर्ड बैठक सोमवार को मेरठ में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 24 प्रस्ताव रखे गए, जिन पर चर्चा के बाद सभी को मंजूर कर लिया गया। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव नया गाजियाबाद का था, जिसे हरनंदीपुरम के नाम से बसाने की स्वीकृति मिल गई है।

541 हेक्टेयर भूमि पर बसेगा नया शहर

नया शहर 541 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बसने की योजना तैयार की है। इसमें छोटे-बड़े आवासीय, व्यवसायिक भूखंडों की योजना लाई जाएगी। रोड और रैपिड रेल नेटवर्क की नजदीकी को ध्यान में रखकर इस नए शहर को बसाने की योजना का पूरा प्रस्ताव तैयार है।

वेबसिटी में घर का सपना होगा जल्द पूरा

इसके अलावा 12 साल से वेवसिटी में घर का सपना देख रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बोर्ड ने इसके संशोधित ले-आउट प्लान को मंजूरी दे दी है। साथ ही इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या 6, 7 व 8 की करीब तीन लाख वर्गमीटर जमीन पर एकल आवासीय योजना के तहत भूखंड नियोजित किए जाएंगे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close