×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाप्रयागराजराज्यलखनऊ

जरूरी खबर : इलाहाबाद हाईकोर्ट 8 दिन के लिए बंद, नहीं होंगे न्यायिक काम, 15 से होगी केसों की सुनवाई

प्रयागराज: Highcourt news: इलाहाबाद हाईकोर्ट में दशहरा की छुट्‌टी हो गई है। इसके चलते 8 दिनों तक हाईकोर्ट में कोई न्यायिक कार्य नहीं होगा। जिन ताजा दाखिल केसों की सुनवाई कोर्ट में नहीं हो सकी थी,  उन पर सुनवाई अब 15 अक्टूबर से होगी।​​​​​​​
अक्टूबर में 13 दिनों के लिए ही खुलेगा हाईकोर्ट
हाईकोर्ट में अवकाश के चलते किसी केस की सुनवाई नहीं होगी। इतनी लम्बी छुट्टी होने के कारण अधिकांश न्यायाधीश,  अधिवक्ता एवं हाईकोर्ट का कर्मचारी स्टाफ भी छुट्टियां मनाने बाहर चले जाते हैं। दशहरा एवं उसके बाद दीपावली अवकाश होने के कारण हाईकोर्ट अक्टूबर माह में केवल 13 दिनों के लिए ही खुला है। कोर्ट का न्यायिक कार्य इस पूरे माह मात्र 13 दिन ही होना है।
इमरजेंसी मामलों में सुनवाई होगी
इस बीच अगर कोई ऐसी घटना घटित हो जाए जिसके चलते वादकारी कोर्ट खुलने तक प्रतीक्षा नहीं कर सकता तो उसे अपने अधिवक्ता के मार्फत घटित घटना अथवा उसके खिलाफ पारित किसी आदेश को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अर्जी देकर सूचित करना होता है। रजिस्ट्रार जनरल चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाकर उनके निर्देशानुसार शहर में उपलब्ध न्यायाधीश की बेंच इस विशेष केस की सुनवाई के लिए गठित होती है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close