नोएडा की सफाई में दिखेगा सुधार : सड़क पर उतर सीईओ ने दिए कई निर्देश, जल छिड़काव और टॉयलेट की स्थिति पर दी चेतावनी
बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राधिकरण द्वारा टैंकरों से जल छिड़काव कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि प्राधिकरण के 5 टैंकरों द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 से 125 किलोमीटर लंबाई में जल छिड़काव किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक ने इस कार्य को और बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिल सके।
सेक्टर 34 में पौधों की देखभाल
सेक्टर 34 के सामने स्थित सेंट्रल वर्ज में पौधे सूखने और धूल-मिट्टी के जमा होने की समस्या पाई गई।वहां पानी छिड़काव और पौधों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि यह हरा-भरा क्षेत्र लोगों के लिए और अधिक आकर्षक बने।
सेक्टर 33 में टॉयलेट की स्थिति
सेक्टर 33 की तरफ स्थित एलिवेटेड रोड पर एक सार्वजनिक टॉयलेट बंद पाया गया। टॉयलेट में पानी और सीवर कनेक्शन की कमी के कारण इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपा नहीं जा सका था। संबंधित अधिकारियों को जल-सीवर कनेक्शन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और विलंब के लिए चेतावनी जारी की। साथ ही, महाप्रबंधक जल को सभी सार्वजनिक टॉयलेट्स का सर्वे करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
सेक्टर 33/23 रोड का चौड़ीकरण
सेक्टर 33/23 में ट्रैफिक की अधिकता को देखते हुए महोदय ने इस सड़क के चौड़ीकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा, एलिवेटेड रोड के पिलर्स पर आकर्षक लाइटिंग और टी-पॉइंट पर हाईमास्ट लाइट्स लगाने का भी आदेश दिया गया।
5.सेक्टर 54 और 22 की बाउंड्री वॉल पर ग्रीन बेल्ट
सेक्टर 54 के सामने सेक्टर 22 की बाउंड्री वॉल के किनारे ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के निर्देश दिए गए। इस ग्रीन बेल्ट में लाइटिंग, वॉकिंग स्पेस, जॉगिंग ट्रैक और ओपन जिम की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
आर.डब्लू.ए. के मुद्दे
निरीक्षण के दौरान लोकेश एम ने सेक्टर 55 की आर.डब्लू.ए. (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सेक्टर के एंट्री गेट पर नाला खुला हुआ है और सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो रहा है। महोदय ने नाले को कवर करने और सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अतिक्रमण हटाने और पार्कों का रखरखाव सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।
बायोमिथोनाइजेशन प्लांट्स का निरीक्षण
सीईओ ने सेक्टर 34 और 52 में स्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित Decentralised Biomethanation Plants का निरीक्षण भी किया। वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों के तहत उचित सुरक्षा उपकरण जैसे गम बूट, लेदर ग्लव्स और जैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा दिए गए इन निर्देशों से नोएडा शहर में सफाई और पर्यावरण सुधार कार्यों को गति मिलेगी, जिससे शहरवासियों को बेहतर और साफ-सुथरी आवासीय सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।