crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, रक्षाबंधन पर लोगों को हेलमेट पहनाकर दिया सुरक्षा का संदेश, नहीं काटे चालान

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भाई-बहन के लिए अनोखी पहल की। डीसीपी (ट्रैफिक) यमुना प्रसाद ने बिना हेलमेट जा रहे लोगों को रोक कर हेलमेट पहनाए और उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
डीसीपी ट्रैफिक ने स्वयं पहनाए हेलमेट
सेक्टर 37 पर डीसीपी (ट्रैफिक) यमुना प्रसाद के साथ एसीपी (ट्रैफिक) रामकृष्ण तिवारी ने बिना हेलमेट दुपहिये पर जा रही बहनों को हेलमेट पहनाए और उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट के महत्व के बारे में भी बताया। रक्षा बंधन के पर्व पर सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बहनों के वाहनों के चालान भी नहीं काटे गए।
महिलाओं की ने ट्रैफिक पुलिस की सराहना
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की इस शानदार और प्रेरक पहली की महिलाओं ने मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने त्यौहार में प्रेम और अपनत्व का रंग खोलकर उत्साह का दोगुना कर दिया। साथ ही इस पहल के माध्यम से सुरक्षा का संदेश भी दिया। कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, अपनी सुरक्षा और जीवन के लिए जरूर पहनें।
बोले, डीसीपी यमुना प्रसाद
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य से लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। अक्सर लोग जल्दबाजी अथवा लापरवाही में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं और अपने जीवन से खिलवाड़ करते हैं। य़दि ट्रैफिक से जुड़े सुरक्षा नियमों का सही से पालन किया जाए तो बड़ी संख्या में लोगों की जान भी बचाई जा सकती है।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close