×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अजनारा होम्स में हालात जस के तस, स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के बाद भी पानी का टैंक नहीं हुआ साफ !

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में जलजमाव और गंदगी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बावजूद, मच्छरजनक स्थितियां अब भी बरकरार हैं। 8 अप्रैल 2025 को जारी किए गए नोटिस में विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 7 दिनों के भीतर सोसाइटी परिसर से जल जमाव और मच्छरों के प्रजनन स्थल समाप्त किए जाएं। बावजूद इसके, निर्धारित समयसीमा समाप्त होने के बाद भी कोई ठोस सुधार नहीं देखा गया है। पानी का टैंक भी साफ नहीं होने से निवासियों में आक्रोश है..

निरीक्षण में सामने आईं थीं गंभीर कमियां

निवासी दिनकर पांडेय का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि सोसाइटी के 1-B-763 और B-764 टावर्स के पास, गोलमों और टेक कावानी क्षेत्रों में भारी मात्रा में पानी जमा है। इन स्थानों की सफाई व्यवस्था बेहद लचर पाई गई, जिससे मच्छरों के पनपने की आशंका को बल मिला।

जारी हुआ था सख्त नोटिस

विभाग ने चेतावनी दी थी कि यदि 7 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो स्वास्थ्य विभाग स्वयं सफाई की कार्रवाई करेगा और उसका पूरा खर्च अजनारा होम्स प्रबंधन से वसूला जाएगा।

वर्तमान स्थिति चिंताजनक

समयसीमा समाप्त हो चुकी है लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। परिसर के कई हिस्सों में अब भी पानी भरा हुआ है और साफ-सफाई के कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। इस स्थिति के चलते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का खतरा गहराता जा रहा है।

निवासियों में रोष

सोसाइटी के निवासियों में इस लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि प्रबंधन की उदासीनता से उनकी और उनके परिवार की सेहत खतरे में पड़ रही है। कई निवासियों ने संबंधित प्राधिकरण से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

आगे क्या?

स्वास्थ्य विभाग अब नियमानुसार स्वच्छता अभियान चलाकर स्वयं सफाई करवाने की योजना बना रहा है। इस अभियान की समस्त लागत और सेवा शुल्क सोसाइटी प्रबंधन से वसूला जाएगा। साथ ही, यदि आवश्यक हुआ तो जुर्माना एवं कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close